13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदू मामला: आयोग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

कोलकाता. पांसकुड़ा के बनमाली कॉलेज में तृणमूल सांसद व नंदीग्राम से पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदू अधिकारी द्वारा थाना प्रभारियों के साथ तथाकथित बैठक करने के बाद वाम मोरचा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मिलकर इस संबंध में शिकायत की. रोबिन देव के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने इस […]

कोलकाता. पांसकुड़ा के बनमाली कॉलेज में तृणमूल सांसद व नंदीग्राम से पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदू अधिकारी द्वारा थाना प्रभारियों के साथ तथाकथित बैठक करने के बाद वाम मोरचा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मिलकर इस संबंध में शिकायत की. रोबिन देव के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत चुनाव आयोग से कड़े कदम उठाये जाने की मांग की.

चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद पूर्व मेदिनीपुर के चुनाव अधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी का कार्यालय उसे चुनाव आयोग के पास भेज देगा.

इधर रोबिन देव के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव बाद हिंसा का आरोप लगाया. उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री के मंगलवार रात को भी कूचबिहार में रहने की सूचना उन्हें मिली है. यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें