चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद पूर्व मेदिनीपुर के चुनाव अधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी का कार्यालय उसे चुनाव आयोग के पास भेज देगा.
इधर रोबिन देव के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव बाद हिंसा का आरोप लगाया. उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री के मंगलवार रात को भी कूचबिहार में रहने की सूचना उन्हें मिली है. यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.