विधानसभा चुनाव: चाक-चौबंद सुरक्षा, 361 कंपनियां तैनात
कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के तहत छठे और आखिरी चरण के चुनाव में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. कूचबिहार और पूर्व मेदिनीपुर जिले में कुल 25 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान केंद्रीय बलों की कुल 361 कंपनियां तैनात रहेंगी. इनमें 238 कंपनियां पूर्व मेदिनीपुर में और […]
कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के तहत छठे और आखिरी चरण के चुनाव में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. कूचबिहार और पूर्व मेदिनीपुर जिले में कुल 25 सीटों पर मतदान होगा.
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान केंद्रीय बलों की कुल 361 कंपनियां तैनात रहेंगी. इनमें 238 कंपनियां पूर्व मेदिनीपुर में और 123 कंपनियां कूचबिहार में रहेंगी. इसके अलावा राज्य पुलिस के 12 हजार जवान केंद्रीय बलों के साथ सहयोग करेंगे. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि ओडिशा व असम के मुख्य चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखकर उनकी सीमा को सील करने के लिए कहा गया था जो कर लिया गया है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि कूचबिहार में 157 संवेदनशील इलाके चिह्नित किये गये हैं जबकि पूर्व मेदिनीपुर में 557 इलाकों को संवेदनशील करार दिया गया है. इसके अलावा दोनों ही जिलों में रात्रिकालीन गश्त मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. इसमें केंद्रीय बल के जवान भी हिस्सा ले रहे हैं. कूचबिहार में जहां 124 टीमें इस गश्त को अंजाम दे रही हैं वहीं पूर्व मेदिनीपुर में 59 टीमें इसके लिए कार्यरत हैं.
कूचबिहार में जहां 214 सेक्टर रहेंगे वहीं पूर्व मेदिनीपुर में 415 सेक्टर होंगे. दोनों जिलों को मिलाकर कुल 882 माइक्रो ऑब्सर्वर चुनाव पर नजर रखेंगे जबकि फ्लाइंग स्क्वायड की 76, आरटी मोबाइल की 93, एचआरएफएस की 38 और क्यूआरटी की 81 टीमें हालात पर नजर रखने के लिए तैनात रहेंगी. इसके अतिरिक्त कूचबिहार में 27 और पूर्व मेदिनीपुर में 67 नाका प्वाइंट बनाये गये हैं.
पश्चिम बंगाल के छठे चरण में मतदान पर एक नजर
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-25
कुल मतदाता
पुरुष – 30,11,574
महिला – 27,80,150
किन्नर – 68
सेवाकर्मी मतदाता – 12,227
कुल – 58,04,019
उम्मीदवारों की कुल संख्या : 170
महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या : 18
अधिकतम उम्मीदवारोंवाले निर्वाचन क्षेत्र : मेखलीगंज (एससी), दिनहाटा, पांशकुरा पश्चिम, (प्रत्येक में 09 उम्मीदवार)
न्यूनतम उम्मीदवारों वाले निर्वाचन क्षेत्र : पांशकुरा पूर्व, मोयना, नंदीग्राम, पटाशपुर, खेजुरी (एससी), इगरा (प्रत्यक में 05 उम्मीदवार)
निर्वाचन क्षेत्र, जहां एक से अधिक महिला उम्मीदवार हैं: मेखलीगंज (एससी) (2), कूचबिहार दक्षिण (3), दिनहाटा (2), हल्दिया (2)
मतदाता संख्या के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र : दिनहाटा (मतदाता-2,72,752)
क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र : शीतलकुची (एससी) (515 वर्ग किलोमीटर)
मतदाता संख्या के अनुसार सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र : मेखलीगंज (एससी) (मतदाता-2,02,506)
मतदान केंद्रों की संख्या : 6765 (सामान्य) +09 (एयूएक्स) =6774 (कुल)
चुनाव में इस्तेमाल की जानीवाली इवीएम इवीएम- 7790, वीवीपीएटी-621 (रिजर्व सहित)
उम्मीदवारों की दलवार सूची
भाजपा 25
बीएसपी 8
भाकपा 5
माकपा 8
आइएनसी 4
एआइएफबी 4
एआइटीसी 25
अन्य 67
निर्दलीय 24
कुल 170