अंतिम चरण का मतदान कल, आयोग ने कमर कसी
कोलकाता/कूचबिहार. विधानसभा के छठे व अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया. इस आखिरी चरण के चुनाव में गुरुवार सुबह सात से शाम छह बजे तक पूर्व मेदिनीपुर की 16 और उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले की नौ सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इन 25 सीटों के लिए 170 उम्मीदवार […]
कोलकाता/कूचबिहार. विधानसभा के छठे व अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया. इस आखिरी चरण के चुनाव में गुरुवार सुबह सात से शाम छह बजे तक पूर्व मेदिनीपुर की 16 और उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले की नौ सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इन 25 सीटों के लिए 170 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अब तक राज्य में पांच चरणों में 294 सदस्यीय विधानसभा की 269 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. गुरुवार को 25 सीटों पर मतदान के साथ राज्य में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. 19 मई को मतों की गिनती होगी.
मशालडांगा छीटमहल के मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
कूचबिहार जिले के मशालडांगा छीटमहल के 9716 मतदाता अपनी जिंदगी में पहली बार मतदान करेंगे. इनमें 561 मतदाता ऐसे हैं, जो शुरू से भारत के नागरिक रहे हैं, लेकिन छीटमहल के बांग्लादेश सीमा में होने की वजह से भारतीय सीमा क्षेत्र में मतदान के लिए नहीं आ पाते थे, लेकिन भारत-बांग्लादेश के बीच समझौता के बाद अब छीटमहल भारत का हिस्सा है. सभी वयस्क निवासियों के फोटो पहचान पत्र बना दिये गये हैं. वे 41 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.
इन सीटों पर मतदान
कूचबिहार: मेखलीगंज (एससी), माथाभांगा (एससी), कूचबिहार उत्तर (एससी), कूचबिहार दक्षिण, सीतलकुची (एससी), सिताई (एससी), दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज पूर्व मेदिनीपुर: तमलुक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मौयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (एससी), नंदीग्राम, चंडीपुर, पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एससी), कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा.
दो विधानसभा क्षेत्रों में रेड अलर्ट
आखिरी चरण के मतदान में दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां चुनाव आयोग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तीन या उससे अधिक आपराधिक मामलों के आरोपी जिस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, उन्हें चुनाव आयोग रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र घोषित कर देता है. ये दो विधानसभा क्षेत्र पांसकुड़ा पश्चिम व पांसकुड़ा पूर्व हैं. पांसकुड़ा पश्चिम में कुल नौ उम्मीदवार हैं, जिनमें चार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं पांसकुड़ा पूर्व में किस्मत आजमा रहे कुल पांच उम्मीदवारों में से तीन के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.
प्रमुख उम्मीदवार
नंदीग्राम से सांसद शुभेंदू अधिकारी, तमलुक से निर्बेद राय, पांसकुड़ा से फिरोजा बीबी, महिषादल से पर्यावरण मंत्री सुदर्शन घोष दस्तीदार, दक्षिण कांथी से दीपेंदू अधिकारी, एगरा से सहकारिता मंत्री ज्योतिर्मय कर, कूचबिहार से उदयन गुहा, दीनहाटा से रवींद्रनाथ घोष एवं मेखलीगंज से पूर्व मंत्री परेश अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं.
शुभेंदू ने पांच थानों के ओसी को लेकर की तृणमूल की बैठक : सूर्यकांत मिश्र
राज्य माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्र ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस छठे और अंतिम चरण के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि एक मई की रात लगभग 1.10 बजे बनमाली कॉलेज में तृणमूल सांसद शुभेंदू अधिकारी ने पांच थाना प्रभारियों को लेकर बैठक की. माकपा के राज्य सचिव ने कहा: उन्हें जानकारी मिली है कि बैठक में केंद्रीय बलों के जवानों के कार्यों को प्रभावित करने पर चर्चा हुई. साथ ही इलाके में मतदाताओं को प्रभावित करने की भी तैयारी तृणमूल की ओर से की जा रही है. तृणमूल सांसद ने पांसकुड़ा, मैना, मरिषदा, रामनगर और हल्दिया के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की है. इस बाबत माकपा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पार्टी की ओर से मामले में कार्रवाई करने के साथ ही चुनाव आयोग से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की मांग भी की गयी है. गौरतलब है अंतिम चरण में गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर की 16 और कूचबिहार की नौ सीटों पर मतदान होगा. इन 25 सीटों के लिए मंगलवार को प्रचार समाप्त हो गया.