रिवॉल्वर दिखा कर रुपये लूटनेवाले गिरफ्तार

कोलकाता: घर लौट रहे एक व्यक्ति को रिवाल्वर दिखा कर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके पास से 25 हजार रुपये लूट कर भागे दो बदमाशों को मटियाब्रुज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ... आरोपियों के नाम रशीद अली और हनिफ शेख बताये गये है. इस मामले में शामिल तीन अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 9:37 AM

कोलकाता: घर लौट रहे एक व्यक्ति को रिवाल्वर दिखा कर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके पास से 25 हजार रुपये लूट कर भागे दो बदमाशों को मटियाब्रुज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के नाम रशीद अली और हनिफ शेख बताये गये है. इस मामले में शामिल तीन अन्य बदमाश पुलिस की पकड़ से बच कर भाग निकले. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से एक पाइप गन बरामद की गयी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात वह मटियाब्रुज इलाके के संतोषपुर से गुजर रहे थे.

अचानक बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश उनके पास आकर रुके और उनके पास से 25 हजार रुपये लेकर भाग निकले. शोर मचाने पर आस-पास पुलिसकर्मियों ने उसमें से दो युवकों को धर दबोचा. अन्य तीन की तलाश जारी है.