एटीएम तोड़कर 33 लाख ले भागे लुटेरे
।। विकास गुप्ता ।। कोलकाता : एटीएम के अंदर कोई सुरक्षागार्ड नहीं होने का फायदा उठाकर बदमाशों के गिरोह ने उत्तर कोलकाता के एक एटीएम के अंदर मशीन का वॉल्ट तोड़कर उसमें से 33 लाख रुपये लूट लिए. घटना दमदम रोड में स्थित एक सरकारी बैंक के एक एटीएम के अंदर की है. रुपये लूटने […]
।। विकास गुप्ता ।।
कोलकाता : एटीएम के अंदर कोई सुरक्षागार्ड नहीं होने का फायदा उठाकर बदमाशों के गिरोह ने उत्तर कोलकाता के एक एटीएम के अंदर मशीन का वॉल्ट तोड़कर उसमें से 33 लाख रुपये लूट लिए. घटना दमदम रोड में स्थित एक सरकारी बैंक के एक एटीएम के अंदर की है. रुपये लूटने के खुलासे के बाद इसकी जानकारी सिंथी थाने की पुलिस को दी गयी.
इधर खबर पाकर लालबाजार के बग्लरी विभाग की टीम भी वहां पहुंची. बैंक की तरफ से पुलिस को बताया गया कि मंगलवार रात को एटीएम के अंदर 33 लाख रुपये भरे गये थे. बुधवार सुबह कुछ ग्राहक जब रुपये निकालने एटीएम में पहुंचे तो एटीएम का दरवाजा टूटा देखा. अंदर मशीन का वॉल्ट भी टूटा था. मशीन के उपर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार कटा हुआ था. इसकी खबर बैंक के अधिकारियों तक पहुंची. जिसके बाद अधिकारियों ने पूरी जानकारी सिंथी थाने की पुलिस को दी.
खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे सिंथी थाने की पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन के वॉल्ट का दरवाजा झलाई करने की मशीन से काटा गया था. सीसीटीवी कैमरे का तार काटने के पहले तक की कैद हुई तस्वीर में देखा गया कि रात को 11 बजे के बाद एटीएम में कुल तीन बदमाश घुसे थे. उन्ही में से एक ने सबसे पहले कैमरे का तार काट दिया. उसके बाद मशीन के वॉल्ट का दरवाजा तोड़कर उसके अंदर लूटपाट की गयी और अंदर से 33 लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गये.
वहीं खबर पाकर लालबाजार के क्राइम ब्रांच के बग्लरी शाखा की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और वहां से कई आवश्यक सबूत इकट्ठे किये गये. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मंगलवार रात को महानगर में बारिश होने के कारण रास्ते में लोग काफी कम थे. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. सिंथी थाने की पुलिस के अलावा लालबाजार के क्राइम ब्रांच की टीम अपने तरीके से बदमाशों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
वहीं दूसरी तरफ महानगर में रात के अंधेरे में इस तरह की वारदात के खुलासे के बाद से इलाके के लोग काफी सहमे हुए है. लोगों का कहना है कि बदमाशों का गिरोह बैंक के एटीएम की मशीन को तोड़कर रुपये लूट ले रहे है, तो घरों में रहने वाले लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.