धारदार हथियार से की साथी कर्मचारी की हत्या

कोलकाता : किसी बात को लेकर दो मजदूरों के बीच हुए अापसी विवाद में एक कर्मचारी ने अपने साथी कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना तिलजला इलाके के तिलजला लेन में बुधवार शाम की है. धारदार हथियार से हमला करने के कारण अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 1:29 AM
कोलकाता : किसी बात को लेकर दो मजदूरों के बीच हुए अापसी विवाद में एक कर्मचारी ने अपने साथी कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना तिलजला इलाके के तिलजला लेन में बुधवार शाम की है. धारदार हथियार से हमला करने के कारण अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

मृत कर्मचारी का नाम मोहम्मद मुख्तार है. वह उसी इलाके का रहनेवाला था. उस पर हमला करनेवाले साथी कर्मचारी का नाम सलाम बताया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तिलजला लेन में एक चमड़ा से पर्स बनाने के कारखाने में वह काम करता था. बुधवार रात को कारखाने के अंदर किसी बात को लेकर उसका उसके साथी के साथ विवाद हो गया.

इस दौरान उसके साथी, सलाम ने मोहम्मद मुख्तार के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने सलाम को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पहले मुख्तार की शादी हुई थी. उसके परिवार में वही अकेले कमानेवाला सदस्य था. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में भी काफी रोष व्याप्त है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version