पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : छठे चरण में 84.24 प्रतिशत मतदान

।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे और आखिरी चरण का मतदान समाप्‍त हो गया है.छठे चरण में 84.24 प्रतिशत मतदान हुआ. आजादी के बाद से पहली बार कूच बिहार की कुछ सीमाई बस्तियों के 9,776 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसा पिछले साल इन बस्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 1:33 AM
।। अजय विद्यार्थी ।।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे और आखिरी चरण का मतदान समाप्‍त हो गया है.छठे चरण में 84.24 प्रतिशत मतदान हुआ. आजादी के बाद से पहली बार कूच बिहार की कुछ सीमाई बस्तियों के 9,776 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसा पिछले साल इन बस्तियों के भारतीय क्षेत्र में औपचारिक रुप से शामिल होने की वजह से संभव हुआ.
इन मतदाताओं में 103 साल के असगर अली शामिल हैं जो तीन पीढियों वाले अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहली बार मतदान करने आए थे. 25 विधानसभा क्षेत्रों में आज शाम छह बजे तक 6,774 मतदान केंद्रों में मतदान हुए. इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 58 लाख से अधिक है. इन सीटों के लिए खडे कुल 170 उम्मीदवारों में कुल 18 महिलाएं हैं.
चुनाव आयोग ने बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की 361 कंपनियां तैनात की थी. उनकी मदद राज्य पुलिस के 12,000 कर्मी कर रहे हैं. मतदान में लोगों के किसी भी प्रकार के गैरकानूनी जमावडे को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी और इन आदेशों को सख्ती से लागू करने की घोषणा की गई.
तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मोयना विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 236 के पास हथियारों के साथ जमा होने और बूथ संख्या 14, 107 और 249 को अवरुद्ध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version