प्रेमिका की अश्लील तसवीर इंटरनेट पर डालने की धमकी, गिरफ्तार

कोलकाता. अपने पूर्व प्रेमिका की अश्लील तसवीर को इंटरनेट पर डालने की धमकी देना एक इंजीनियर को काफी महंगा पड़ गया. विधाननगर पूर्व थाना की पुलिस ने उक्त युवक भानु प्रसाद मालो को गिरफ्तार किया है. वह बागुईहाटी के जैगड़ा के रवींद्र पल्ली का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि दो साल पहले साल्टलेक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 8:06 AM
कोलकाता. अपने पूर्व प्रेमिका की अश्लील तसवीर को इंटरनेट पर डालने की धमकी देना एक इंजीनियर को काफी महंगा पड़ गया. विधाननगर पूर्व थाना की पुलिस ने उक्त युवक भानु प्रसाद मालो को गिरफ्तार किया है.

वह बागुईहाटी के जैगड़ा के रवींद्र पल्ली का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि दो साल पहले साल्टलेक के बीजी 134 एक गृहणी के साथ उसका परिचय हुआ. परिचय घनिष्ठता में बदल गयी. इस दौरान दोनों में कई बार अतरंग संबंध भी हुए. आरोप है कि अतरंग की कुछ तसवीरों को भानु प्रसाद ने अपने मोबाइल पर ले रखा था. इधर, काम के सिलसिले में भानु दुबई गया था. लौट कर आने के बाद उक्त गृहणी ने उससे और संबंध रखने से इनकार कर दिया. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

आरोप है कि उक्त गृहणी ने विधाननगर पूर्व थाने में गुरुवार को भानु के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी कि वह उसकी अश्लील तसवीर लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. तसवीर को इंटरनेट पर न डालने के लिए वह कई बार रुपये भी ले चुका है. इसके बावजूद और रुपये मांग रहा था. पुलिस ने उक्त शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version