Advertisement
अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दे का सच सामने आना जरूरी : सुदीप
कोलकाता. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकैप्टर घूस कांड की सच्चाई सामने आनी जरूरी है. हम चाहते हैं कि इस घूस कांड के पीछे जिन-जिन लोगों के हाथ हैं, उनका असली चेहरा लोगों के सामने आये. ऐसी ही मांग तृणमूल कांग्रेस सांसद व लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुदीप बंद्योपाध्याय ने की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए […]
कोलकाता. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकैप्टर घूस कांड की सच्चाई सामने आनी जरूरी है. हम चाहते हैं कि इस घूस कांड के पीछे जिन-जिन लोगों के हाथ हैं, उनका असली चेहरा लोगों के सामने आये. ऐसी ही मांग तृणमूल कांग्रेस सांसद व लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुदीप बंद्योपाध्याय ने की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर दोषारोपण कर इस मामले को दबाना चाहते हैं.
उन दोनों पार्टियों द्वारा जो भी कुछ किया जा रहा है, वह सिर्फ इस घोटाले पर परदा डालने के लिए किया जा रहा है, जबकि माकपा इस पूरे प्रकरण में मूकदर्शक बनी हुई है. हमारी पार्टी चाहती है कि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आये और पता चले कि वास्तविक आरोपी कौन हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था और संसद में इस मुद्दे पर बहस की मांग की थी और कथित रिश्वत मामले में जिस ‘गांधी’ और ‘एपी’ का जिक्र हुआ था, उसे पहचानने पर जोर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement