हालात: बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करानेवाला गिरोह सक्रिय, पकड़े गये 13 बांग्लादेशी
हल्दिया: महज सात हजार रुपये खर्च करने पर बांग्लादेश की सीमा पार करके पश्चिम बंगाल में दाखिल हुआ जा सकता है. इसके बाद अपनी इच्छा के अनुसार और जरूरी रुपये होने पर देश के किसी भी कोने में जाकर काम भी हासिल किया जा सकता है. यह दावा किया है बांग्लादेशी नागरिक शेख मुजिबर ने. […]
हल्दिया: महज सात हजार रुपये खर्च करने पर बांग्लादेश की सीमा पार करके पश्चिम बंगाल में दाखिल हुआ जा सकता है. इसके बाद अपनी इच्छा के अनुसार और जरूरी रुपये होने पर देश के किसी भी कोने में जाकर काम भी हासिल किया जा सकता है. यह दावा किया है बांग्लादेशी नागरिक शेख मुजिबर ने. बांग्लादेश के बड़िसाल के रहने वाले मुजिबर को पूर्व मेदिनीपुर के मेचेदा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर बेंगलुरू जाते वक्त रविवार को पकड़ लिया गया.
साथ में उसका परिवार भी था. हालांकि सीमा पार कराने वाले किसी व्यक्ति के पकड़े न जाने पर भी पकड़े लोगों की जुबानी यह समझा जा सकता है कि कैसे वह सीमा पार करते हैं. मुजिबर ने संवाददाताओं को बताया कि एक गिरोह उन्हें सीमा पार कराने में सहायता करता है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से सात हजार रुपये लिये जाते हैं.
उसी गिरोह के लोगों ने उसे भी भारत में प्रवेश कराया है. बांग्लादेशी सीमा पर पहरा देने वाले जवान या बीएसएफ किसी की भी बाधा का सामना उन्हें नहीं करना पड़ा. घुसपैठ कराने वाले गिरोह के सदस्यों ने बस के जरिये शनिवार देर रात मेचेदा में पहुंचाया. उनका गंतव्य बेंगलुरू था. ट्रेन में सवार होने के लिए वह मेचेदा स्टेशन पर बैठा था. उसके साथ दो किशोरी सहित कुल 13 लोगों थे. स्टेशन पर ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें देख कर तथा उनकी बातों को सुन कर संदेह होने पर स्टेशन में काम करने वाले रेलकर्मियों ने पुलिस को बताया. पुलिस की पूछताछ से सच्चाई सामने आ गयी.