महानगर में खुले कल्याण ज्वेलर्स के तीन शोरूम

कोलकाता. भारतीय सिनेमा के आइकॉन अभिनेता अमिताभ बच्चन व जया बच्चन ने रविवार को महानगर में कल्याण ज्वेर्लस के शोरूम का उदघाटन किया. कंपनी के कैमेक स्ट्रीट, साॅल्टलेक व गरियाहाट में कुल तीन शोरूम का उदघाटन किया गया. कैमेक स्ट्रीट में शोरूम के उदघाटन कार्यक्रम में अमिताभ व जया बच्चन को देखने के लिए लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 2:47 AM
कोलकाता. भारतीय सिनेमा के आइकॉन अभिनेता अमिताभ बच्चन व जया बच्चन ने रविवार को महानगर में कल्याण ज्वेर्लस के शोरूम का उदघाटन किया. कंपनी के कैमेक स्ट्रीट, साॅल्टलेक व गरियाहाट में कुल तीन शोरूम का उदघाटन किया गया. कैमेक स्ट्रीट में शोरूम के उदघाटन कार्यक्रम में अमिताभ व जया बच्चन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. कल्याण ज्वेलर्स के ब्रांड एम्बेसडर बने अमिताभ बच्चन ने कहा कि क्वालिटी के मामले में यह ब्रांड अपने ग्राहकों के बीच अपनी प्रतिष्ठा बनाये हुए है.

इसी कारण कल्याण ज्वेलर्स का ब्रांड एम्बेसडर बना हूं. कल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरमन व कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याण रमन एवं राजेश कल्याण रमन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. चेयरमैन टी एस कल्याण रमन ने जानकारी दी कि कैमेक स्ट्रीट में खुला शोरूम लगभग 10,000 स्क्वायर फीट पर तैयार किया गया है. साॅल्टलेक व गरियाहाट के शोरूम (रिटेल) लगभग 7,000 व 8,000 स्क्वायर फीट स्थान पर खोले गये हैं. लक्जरी डायमंड व पोलकी के लिए शोरूम में एक एक्सक्लूसिव फ्लोर तैयार किया गया है. इसके अलावा खरीदारों के लिए यहां पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. गहनों के शौकीन लोगों के लिए हमारे तीनों शोरूम में कंपनी के लोकप्रिय व आॅथेंटिक पोलकी, गोल्ड, डायमंड व स्टोन जड़ित ज्वेलरी के सभी ब्रांड यहां विशेष तौर पर उपलब्ध रहेंगे.

यहां क्वालिटी, सेवा, कीमत व नये डिजाइन के आधार पर गुणवत्तापरक आभूषण ही मिलेंगे. पश्चिम बंगाल में यह शोरूम अपनी तरह का एक अलग ज्वेलरी हेरीटेज है, जो गत 20 सालों से अपनी प्रतिष्ठा बनाये हुए है. वर्ष 2016-17 तक 100 शोरूम खोलने की योजना है. यह ब्रांड भारत में बीआइएस हॉलमार्किंग के साथ अग्रणी है आैर पूरी पारदर्शिता के साथ बिजनेस में अपनी प्रतिष्ठा बनाये हुए है. कल्याण ज्वेलर्स का हेडक्वार्टर केरल के त्रिशूर में स्थित है. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी मैनीफैक्चरिंग व वितरक कंपनी है. इनका पहला शोरूम 1993 में खोला गया. तब से लेकर ग्राहकों के बीच अपनी प्रतिष्ठा बनाये हुए है.

Next Article

Exit mobile version