केएलओ ने 17 को बुलाया बंद
जलपाईगुड़ी : कामतापुरी लोगों के दोमासी उत्सव को देखते हुए केएलओ ने 12 जनवरी को आहूत बंद को वापस ले लिया है. केएलओ के महासचिव कैलाश कोच ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12 जनवरी के बदले अब 17 जनवरी को 24 घंटे का बंद […]
जलपाईगुड़ी : कामतापुरी लोगों के दोमासी उत्सव को देखते हुए केएलओ ने 12 जनवरी को आहूत बंद को वापस ले लिया है. केएलओ के महासचिव कैलाश कोच ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12 जनवरी के बदले अब 17 जनवरी को 24 घंटे का बंद होगा. यह भी कहा गया है कि केएलओ के नाम पर वसूली करने की जो खबर आ रही है, वह संगठन को बदनाम करने की साजिश है. यह काम सरकार स्वयं कर रही है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है.