राज्य में मतदान बाद हिंसा पर राज्यपाल ने जतायी चिंता

कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत छह चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. लेकिन मतदान बाद हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी सोमवार को खासे चिंतित नजर आये. ‘प्रभात खबर’ के साथ एक खास बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:48 AM
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत छह चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. लेकिन मतदान बाद हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी सोमवार को खासे चिंतित नजर आये. ‘प्रभात खबर’ के साथ एक खास बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की घटना नहीं घटा करती है.

सरकार, राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक स्तर पर सक्रिय लोगों की यह सामूहिक जिम्मेवारी बनती है कि इस तरह की घटनाएं जितनी जल्दी हो सके रोकी जाये. उन्होंने संकेत दिया कि वह जल्द ही इस विषय पर प्रशासन के आला अधिकारियों को बुला कर बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा की घटनाएं चाहे किसी के भी साथ हो रही है या किसी के द्वारा हो रही है उनका कोई समर्थन नहीं कर सकता है. ऐसी घटनाओं को रोकना सामूहिक जिम्मेदारी है.

कई घटनाएं हुई हैं
तमलुक के मीरबाड़ इलाके में माकपा के चार समर्थकों के घरों में आगजनी, आरोप तृणमूल पर.
हल्दिया के वैष्णवचौक के रहने वाले माकपा कार्यकर्ता सुफल भौमिक को जान से मारने की कोशिश, आरोप तृणमूल पर
महिषादल में भाजपा कार्यकर्ता कार्तिक माइति की हत्या की कोशिश, तृणमूल के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार
पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा के बिरिंचीबेड़िया में तृणमूल कार्यकर्ता मुजीबर रहमान की हत्या की कोशिश, आरोप माकपा पर

Next Article

Exit mobile version