अल्पसंख्यक समुदाय में लड़कियों को पढ़ाने की होड़

कोलकाता. माध्यमिक में टॉप में स्थान प्राप्त करने वालें छात्रों से उनकी राय पूछने पर उन्होंने बताया कि उनमें से कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर. सथयान चटर्जी : नरेंद्रपुर आरके मिशन में पढ़नेवाले एस चचर्जी ने 675 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है. उसका कहना है वह वैज्ञानिक बनना चाहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 1:31 AM

कोलकाता. माध्यमिक में टॉप में स्थान प्राप्त करने वालें छात्रों से उनकी राय पूछने पर उन्होंने बताया कि उनमें से कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर.

सथयान चटर्जी : नरेंद्रपुर आरके मिशन में पढ़नेवाले एस चचर्जी ने 675 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है. उसका कहना है वह वैज्ञानिक बनना चाहता है. पिता एक कंपनी में जॉब करते हैं और मां अध्यापक हैं.

सौरवदीप नाथ : उत्तरपाड़ा मॉडल स्कूल में पढ़नेवाले सौरवदीप नाथ ने 677 अंक प्राप्त किये हैं. उनका कहना है कि वे शुरू से ही उनका इंजीनियर बनने सपना है. उनके पिता का अपना व्यापार है और माता जी अध्यापक हैं. उन्होंने अपनी लगन और महंत से 677 अंक प्राप्त कर पूरे बंगाल में सातवां स्थान हासिल किया है.

सोहम चौधरी : श्री रामकृष्णा शिशु तीर्थो डानकुनी में पढ़नेवाले सोहम चौधरी ने 779 अंक प्राप्त कर पूरे बंगाल में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. उनके पिता अध्यापक हैं. माता गृहिणी हैं. सोहम का कहना है उसने अभी सोचा नहीं है कि वह आगे क्या करेगा.

सायरी भट्टाचार्य : चुचुड़ा के बालिका बानी मंदिर की छात्रा सायरी भट्टाचार्य ने 679 अंक प्राप्त कर पूरे बंगाल में छठा स्थान प्राप्त किया है जिसका कहना है कि वह विज्ञान या गणित में रिसर्च कर वैज्ञानिक बनना चाहती है. उसके पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं और माता अध्यापक हैं.

Next Article

Exit mobile version