वामो की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र

कोलकाता: वाम मोरचा की राज्य कमेटी की ओर से मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा गया है. पत्र में राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने राज्य में मतदानकर्मियों के मताधिकार प्रयोग करने की सटीक व्यवस्था कराये जाने की मांग की है. राज्य में छह चरणों के मतदान के दौरान मतदानकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 1:32 AM
कोलकाता: वाम मोरचा की राज्य कमेटी की ओर से मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा गया है. पत्र में राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने राज्य में मतदानकर्मियों के मताधिकार प्रयोग करने की सटीक व्यवस्था कराये जाने की मांग की है. राज्य में छह चरणों के मतदान के दौरान मतदानकर्मियों को ड्यूटी के लिए अलग-अलग क्षेत्र जाना पड़ा था.

अपने विधानसभा क्षेत्र में वे वोट दे पायें, इसकी सटीक व्यवस्था कराये जाने की मांग 23 मार्च को वाम मोरचा की ओर से पहले भी की जा चुकी थी. आरोप के अनुसार, दक्षिण 24 परगना जिला के कई ऐसे मतदानकर्मी हैं, जिन्हें पोस्टल बैलेट प्राप्त नहीं हो सका है. पत्र में श्री बसु ने अपील की है कि मतदानकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायें, इसके लिए चुनाव आयोग सटीक कदम उठाये, ताकि इसका लाभ मिल पाये.

Next Article

Exit mobile version