सफलता: बैंक ग्राहकों को चपत लगानेवाले गिरोह का परदाफाश, दो सरगना गिरफ्तार
कोलकाता. लोगों के मोबाइल पर फोन कर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर उनसे कार्ड नंबर व सीवीवी कोड लेकर बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लेनेवाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदीप कुमार गुप्ता और राजेश मंडल हैं. दोनों को झारखंड के […]
कोलकाता. लोगों के मोबाइल पर फोन कर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर उनसे कार्ड नंबर व सीवीवी कोड लेकर बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लेनेवाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदीप कुमार गुप्ता और राजेश मंडल हैं.
दोनों को झारखंड के गिरिडीह के कोचरमार्च से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से कई मोबाइल फोन व सिमकार्ड पुलिस ने जब्त किये हैं. इस गिरोह का शिकार होकर अकाउंट से 73 हजार 895 रुपये गायब होने के बाद अलोका दत्ता नामक एक महिला ने माणिकतल्ला थाने में 24 सितंबर 2014 को इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस इस गिरोह के पीछे पड़ी थी. लगभग डेढ़ वर्ष बाद दोनों को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को महानगर लाया जा रहा है.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक अलोका दत्ता ने माणिकतल्ला थाने में आकर उसके अकाउंट से 73 हजार 895 रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी युवक ने उसके मोबाइल में फोन किया. फोन करनेवाले ने एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर उसके कार्ड का पिन नंबर मांगा. इसके बाद कार्ड के पीछे लिखा सीवीवी कोर्ड भी मांगा. दोनों नंबर बताते ही कुछ ही मिनट में उसके अकाउंट से 73 हजार 895 रुपये निकाल लिये जाने का मैसेज मोबाइल पर मिला. इसके बाद बैंक जाने पर ऑनलाइन के जरिये वैलेट में रुपये डालने की जानकारी उन्हें मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत माणिकतल्ला थाने में दर्ज करायी.
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि शिकायत के बाद लगभग डेढ़ वर्ष तक इस गिरोह का पता लगाने के बाद अंत में झारखंड के गिरिडीह से दोनों को गिरफ्तार किया गया. यही दोनों गिरोह के मुखिया हैं. ये कई युवकों को रोजाना सैकड़ों मोबाइल नंबर देकर उन्हें रजिस्टर दे देते थे. यह गिरोह मोबाइल पर बैंक ग्राहकों को फोन करता था और उनके एटीएम कार्ड बंद होने का डर दिखा कर नंबर लेते थे. इन दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.