केरल में तृणमूल को नहीं मिला चुनाव चिन्ह
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने केरल में भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन वहां पर पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह नहीं दे पायी है. बंगाल में जोड़ा फूल ही चुनाव चिन्ह है तृणमूल कांग्रेस का, लेकिन केरल में पार्टी के उम्मीदवार फूलगोभी, कहीं अंगूठी, तो कहीं टेलीफोन चुनाव चिन्ह का प्रयोग कर रहे हैं. ... […]
वहां चुनाव चिन्ह नहीं मिलने से पार्टी पहले से ही दबाव में है, क्योंकि वह लोगों को किस चुनाव चिन्ह में वोट देने को कहे, इस संबंध में स्पष्ट नहीं कर पा रही है. केरल की 140 विधानसभा सीटों में से 124 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन कानूनी विवाद के कारण पार्टी यहां चुनाव चिन्ह का प्रयोग नहीं कर सकती. क्योंकि केरल के राज्य चुनाव अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता को नकार दिया.
उनका कहना है कि किसी राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार को अपने नामांकन के साथ विशेष फॉर्म जमा करना हाेता है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने यह फॉर्म जमा नहीं किया. आयोग के इस फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने मामला भी किया था, लेकिन हाइकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. इसलिए वहां तृणमूल के उम्मीदवार जोड़ा फूल के बजाय अन्य चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
