25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 की काउंटिंग के पहले देवी-देवताओं की शरण में ममता बनर्जी!

अजय विद्यार्थी कोलकाता :विधानसभा चुनाव परिणाम के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देवी-देवताओं की शरण में हैं. संभावना जतायी जा रही है कि सुश्री बनर्जी 19 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के पहले पुरी जाकर भगवान जगन्नाथ काआशीर्वाद ले सकती हैं. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुश्री बनर्जी ने राज्य के लगभग सभी […]

अजय विद्यार्थी

कोलकाता :विधानसभा चुनाव परिणाम के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देवी-देवताओं की शरण में हैं. संभावना जतायी जा रही है कि सुश्री बनर्जी 19 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के पहले पुरी जाकर भगवान जगन्नाथ काआशीर्वाद ले सकती हैं. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुश्री बनर्जी ने राज्य के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 185 चुनावी मीटिंग की थी तथा कई रोड शो भी किये थे.

सुश्री बनर्जी का पुरी के प्रति पहले से ही अध्यात्मिक लगाव रहा है तथा जगन्नाथ मंदिर के मुख्य सेवक दैतपति के साथ सुश्री बनर्जी के पुराने संबंध हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार सुश्री बनर्जी को पुरी से काफी लगाव है. वह चुनाव परिणाम घोषित होने के पहले पुरी जा सकती हैं. अक्षय तृतीया के दिन तपसिया स्थित तृणमूल भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने गणेश पूजा की थी. वरिष्ठ नेता का कहना है कि सुश्री बनर्जी ने श्री चट्टोपाध्याय को पार्टी मुख्यालय में गणेश पूजा करने का निर्देश दिया था. इसके पहले कभी भी पार्टी मुख्यालय में गणेश पूजा नहीं हुई थी. गणेश पूजा तृणमूल भवन के पहले तल्ले स्थित कक्ष में हुई थी तथा पूजा का प्रसाद सुश्री बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर भी भेजा गया था. हालांकि इस पूजा में पार्टी के कोई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हुए थे. पूजा से मीडिया को भी पूरी तरह से अलग रखा गया था.

पार्टी नेताओं का कहना है कि सुश्री बनर्जी का पुरी दौरा चुनाव परिणाम से किसी ने किसी रूप में जुड़ा है, क्योंकि अंतिम तीन चरणों के मतदान को लेकर सुश्री बनर्जी बहुत ज्यादा आशान्वित नहीं हैं. पिछले तीन चरणों में वाम मोरचा व कांग्रेस गंठबंधन को लेकर सुश्री बनर्जी पार्टी नेताओं से चिंता जाहिर कर चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव शुरू होने के पहले जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुरी के दैतपति ने सुश्री बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर आकर पूजा की थी. उल्लेखनीय है कि पांच मई को अंतिम चरण के चुनाव के पहले सुश्री बनर्जी कूचबिहार से कोलकाता लौटने वाली थीं, लेकिन फिर वह कोलकाता से आकर उत्तर बंगाल में ही रहीं. फिर चुनाव समाप्त होने के बाद कोलकाता लौटीं. गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी के कालीघाट स्थिति आवास पर प्रत्येक वर्ष काली पूजा का आयोजन किया जाता है तथा इस पूजा के दौरान सुश्री बनर्जी अपने आवास पर ही रहती हैं तथा महानगर की वरिष्ठ हस्तियां कालीघाट स्थित सुश्री बनर्जी के आवास पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं भी देते हैं. इसी तरह से दुर्गापूजा के दौरान सुश्री बनर्जी दर्जनों पूजा पंडाल का उद्घाटन करती रही हैं और छठ पूजा पर घाट पर जाकर छठवर्तियों को शुभकामनाएं देती रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें