सफलता. 60 किलो चांदी के जेवर जब्त
कोलकाता. सियालदह रेलवे सुरक्षा बल ने हाटे बाजार एक्सप्रेस से भारी मात्रा में चांदी के जेवर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपंकर मंडल है. वह उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत राजारहाट के न्यू टाउन इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से लगभग 60 किलो चांदी के जेवर और […]
कोलकाता. सियालदह रेलवे सुरक्षा बल ने हाटे बाजार एक्सप्रेस से भारी मात्रा में चांदी के जेवर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपंकर मंडल है. वह उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत राजारहाट के न्यू टाउन इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से लगभग 60 किलो चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान बरामद किये गये हैं. बरामद चांदी के जेवर व सामान का बाजार भाव लगभग 16 लाख रुपये बताया जाता है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दीपंकर जेवर को लेकर बिहार के कटिहार जा रहा था. वह जेवर के थोक बाजारसे भी जुड़ा बताया जाता है. उसे जेवर के साथ गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल सेल्स टैक्स विभाग को सौंप दिया है. दीपंकर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह हाटे बाजार एक्सप्रेस के कोच बी 1 के बर्थ नंबर 48 पर बैठा था. ट्रेन रात 8.10 बजे रवाना होनेवाली थी. इस बीच सियालदह पोस्ट के डॉग स्क्वाड में तैनात हेड कांस्टेबल केके कर डॉग के साथ ट्रेन की बोगी में पहुंचे. जांच के दौरान वह एसी बी 1 में भी पहुंचे. वहां उन्हें बर्थ नंबर 48 के नीचे रखे तीन बैग दिखे.
उन्होंने बैग के मालिक दीपंकर से कहा कि आप अपना बैग चेक करायें. जांच में सहयोग नहीं करने पर कांस्टेबल को शक हुआ. स्ख्ती दिखाते हुए जब बैग की जांच की गयी, तो उसमें रखे भारी मात्रा में चांदी के जेवर देख सबकी आंखें खुली रह गयीं. आरपीएफ कांस्टेबल ने जेवर भरे बैग मिलने की जानकारी आरपीएफ कंट्रोल को दी. आरपीएफ ने चांदी के जेवर को अपने कब्जे में लेकर राज्य सेल्स टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी. सेल्स टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सुमित सेनगुप्ता सियालदह आरपीएफ के मेन पोस्ट पहुंचे और चांदी के जेवर समेत आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया.