ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तीन की मौत
कोलकाता. बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. यह घटना टीटागढ़ थाना अंतर्गत बैरकपुर-बारासात रोड के मुदीबाड़ी मोड़ के फीपा इलाके में घटी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल […]
कोलकाता. बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. यह घटना टीटागढ़ थाना अंतर्गत बैरकपुर-बारासात रोड के मुदीबाड़ी मोड़ के फीपा इलाके में घटी.
मृतकों के नाम कायम अली, अब्दुल कलाम आजाद और अमीनुल इसलाम बताये गये हैं. बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कायम अली, अब्दुल कालम आजाद और अमीनुल इस्लाम बैरकपुर से बारासात की ओर जा रहे थे.
मुदीबाड़ी मोड़ से विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि अमीनुल को गंभीर अवस्था में बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में कामयाह रहा, हालांकि टीटागढ़ थाना की पुलिस ने बाद में घातक ट्रक को जब्त कर लिया.