रक्तदान जागरूकता के लिए पदयात्रा

आसनसोल : लायंस क्लब इंटरनेशनल ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को गिरजा मोड़ से पदयात्रा निकाली. रैली जीटी रोड होती हुई बीएनआर पर आकर समाप्त हुई. इसमें रक्तदान आंदोलन के प्रणोता प्रवीर धर, पूर्व विधायक डॉ पीआर मुखर्जी, डॉ जेके खंडेलवाल, डॉ आरसी मलिक, उप जिला पाल डॉ अब्दुल कयाम, लायंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 5:40 AM

आसनसोल : लायंस क्लब इंटरनेशनल ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को गिरजा मोड़ से पदयात्रा निकाली. रैली जीटी रोड होती हुई बीएनआर पर आकर समाप्त हुई.

इसमें रक्तदान आंदोलन के प्रणोता प्रवीर धर, पूर्व विधायक डॉ पीआर मुखर्जी, डॉ जेके खंडेलवाल, डॉ आरसी मलिक, उप जिला पाल डॉ अब्दुल कयाम, लायंस क्लब आफ बर्नपुर के अध्यक्ष कृष्णोंदू मुखर्जी आदि शामिल थे. लायंस क्लब ऑफ बर्नपुर का टैबलो भी इसमें शामिल था. ब्लड डोनेशन एंड ब्लड रिलेटेड एक्टिविटी के जिला चेयरमैन संतोष दत्ता ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव है.

जिसके कारण वे रक्तदान करने में डरते है. उन्होंने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है. यह धर्म, जाति, राजनीति का भेदभाव मिटाता है.

Next Article

Exit mobile version