बसीरहाट में गृह शिक्षिका की हत्या

कोलकाता. बसीरहाट इलाके में एक गृह शिक्षिका की देर रात अपराधियों ने हत्या कर दी. अनुमान लगाया गया है कि अपराधियों ने पहले उसका गला घोंटने के बाद उसके सिर पर किसी भारी सामान से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने संपत्ति विवाद में उसकी हत्या किये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 1:43 AM
कोलकाता. बसीरहाट इलाके में एक गृह शिक्षिका की देर रात अपराधियों ने हत्या कर दी. अनुमान लगाया गया है कि अपराधियों ने पहले उसका गला घोंटने के बाद उसके सिर पर किसी भारी सामान से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने संपत्ति विवाद में उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. यह घटना बसीरहाट के निकारीपाड़ा इलाके की है. मृतका का नाम जयश्री मुखर्जी (57) बताया गया है.

पेशे से वह गृह शिक्षिका बतायी गयी है. बताया जाता है कि पति के साथ उसका काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह अकेले ही घर में रहती थी.

सुबह घर के अंदर गृह शिक्षिका का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बसीरहाट थाना की पुलिस काे दी. पुलिस दो घंटे विलंब से मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. घटना के सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.