नया दावं. खेल की मदद से विचारधारा फैला रहा आरएसएस
कोलकाता: राष्ट्र निर्माण की योजना के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अब खेलों के माध्यम से समाज में अपनी विचाराधारा फैलाने के प्रयास में जुट गया है. आरएसएस से जुड़ी संस्था क्रीड़ा भारती 21 जून को योग दिवस के अवसर पर महानगर में एक बृहत्तर योग कार्यक्रम आयोजन की घोषणा की है. यह कार्यक्रम सुबह […]
कोलकाता: राष्ट्र निर्माण की योजना के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अब खेलों के माध्यम से समाज में अपनी विचाराधारा फैलाने के प्रयास में जुट गया है. आरएसएस से जुड़ी संस्था क्रीड़ा भारती 21 जून को योग दिवस के अवसर पर महानगर में एक बृहत्तर योग कार्यक्रम आयोजन की घोषणा की है. यह कार्यक्रम सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक होगा. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी योग दिवस पर आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे.
इसके अलावा इस अवसर पर इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेशन कमेटी के चेयरमैन मेजर जनरल एसएन मुखर्जी भी उपस्थित रहेंगे.
इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेशन कमेटी के के सचिव विभाष मजूमदार ने बताया कि योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन रेड रोड या इस्प्लानेड इस्ट में किया जायेगा. इस बाबत अनुमति प्राप्त करने के लिए सेना व पुलिस को पत्र भेजे गये हैं, जिस स्थान पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मिलेगी. उस स्थान पर कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम में बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि, गुरु रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग सहित योग से जुड़ी अन्य संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि यदि रेड रोड पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति दी जाती है, तो उस दिन लगभग 8000 लोग एक साथ योग करेंगे. कोलकाता में एक साथ इतने अधिक लोगों का योग करने का अभी तक कोई रिकार्ड नहीं है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र भी शामिल होंगे. उन लोगों का मिशन है : स्वस्थ भारत, समर्थ भारत. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बागबाजार के फणीभूषण मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल ने किया था और केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे. इसमें लगभग 2500 छात्रों ने हिस्सा लिया था.