शिक्षा व्यक्ति को बनाती है ऊर्जावान: राज्यपाल
कोलकाता. नेशनल हाइ स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है. शिक्षा को आगे बढ़ाने में नेशनल हाइ स्कूल के संस्थापक एन आर लेयर का महत्वपूर्ण योगदान है. विद्या दान को महादान बताया गया है. यह स्कूल छात्रों को शिक्षा के जरिये अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा रहा है. […]
कोलकाता. नेशनल हाइ स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है. शिक्षा को आगे बढ़ाने में नेशनल हाइ स्कूल के संस्थापक एन आर लेयर का महत्वपूर्ण योगदान है. विद्या दान को महादान बताया गया है. यह स्कूल छात्रों को शिक्षा के जरिये अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा रहा है. शिक्षा का यही लक्ष्य है. ज्ञान न केवल व्यक्ति कोे ऊर्जावान बनाता है, बल्कि उसके नजरिये को बड़ा कर उसकी बाैद्धिकता का दायरा भी बढ़ाता है. शिक्षा के जरिये ही समाज व राष्ट्र को उन्नत किया जा सकता है.
उक्त बातें राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नेशनल हाइ स्कूल की नयी एनेक्स बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के लिए नये मार्ग खोलती है अाैर नये आविष्कारों को जन्म देती है. शिक्षा एक एेसा विकल्प है जो नयी संभावनाओं को जन्म देती है. शिक्षा में साउथ इंडियन लोगों के जज्बे के कारण ही यह स्कूल बेहतर केंद्र बना हुआ है. कार्यक्रम में एन आर लाइयर मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष राधाकृष्णन ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का पल है कि स्कूल को नयी एनेक्स बिल्डिंग मिली है.
शिक्षा के क्षेत्र में एन आर लाइयर मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी व नेशनल हाइ स्कूल की शुरुआत से शिक्षा का विस्तार हुआ है. साउथ इंडियन लोगों द्वारा 1935 में एन आर लाइयर मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी की स्थापना की गयी. स्कूल का स्तर बनाये रखने में वे हर गतिविधि से जुड़े रहते हैं आैर छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं. नेशनल हाइ स्कूल (ब्वायज) में प्राइमरी विभाग 1979 से चल रहा है. हायर सेकेंडरी करिकुलम में छात्रों के समग्र विकास के लिए कई नयी जानकारियां जोड़ी गयी हैं.