जमा करना होगा आरटीओ कार्यालय में कागजात
कोलकाता : महानगर के आसपास के अंचल समेत कमोबेश पूरे बंगाल में टोटो चालकों की मनमानी से परेशान होकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. इस पर सुनवाई के बाद अंतत: राज्य के परिवहन विभाग की ओर से टोटो चालकों को अपने सभी कागजात एक सप्ताह के भीतर जमा करने होंगे. टोटो चालकों के […]
कोलकाता : महानगर के आसपास के अंचल समेत कमोबेश पूरे बंगाल में टोटो चालकों की मनमानी से परेशान होकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. इस पर सुनवाई के बाद अंतत: राज्य के परिवहन विभाग की ओर से टोटो चालकों को अपने सभी कागजात एक सप्ताह के भीतर जमा करने होंगे.
टोटो चालकों के संगठन ने भी इस आदेश का स्वागत करते हुए वैध तरीके से टोटो चलाने के लिए सभी कागजातों के जमा करने पर सहमति प्रदान की है. वहीं टोटो चालकों की ओर से कई विषयों पर आपत्ति के बाद फिर से हाइकोर्ट में आवेदन करने की बात भी प्रकाश में आयी है. पूरे राज्य में इनकी संख्या करीब 20 हजार से ज्यादा है. इनका कहना है कि ये लोग मुख्य सड़क पर अपने वाहन नहीं चलायेंगे.
उल्लेखनीय है कि न्यूटाउन से लेकर हावड़ा व हुगली के विशाल इलाके पर इन टोटो चालकों का कब्जा है. वहीं आटो चालकों का आरोप है कि टोटो की संख्या में वृद्धि हो रही है, उससे उनके व्यवसाय पर प्रभाव पड़ा है.
वे वैध रूप से परिवहन विभाग को टैक्स अदा करते हैं, जबकि टोटो चालकों को कुछ भी जमा नहीं करना पड़ता है. परिवहन विभाग के निर्देश का क्या प्रभाव पड़ेगा वह तो एक सप्ताह बाद ही पता चलेगा. फिलहाल टोटो चालक भी इस निर्देश के खिलाफ अदालती कार्रवाई के मूड में हैं.