फिर भारी बारिश की आशंका
कोलकाता : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान महानगर और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि शुक्रवार रात भी महानगर समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज […]
कोलकाता : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान महानगर और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि शुक्रवार रात भी महानगर समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी आयी थी, जिससे कई इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है. कुछ इलाकों में जनजीवन भी प्रभावित हुआ, जिसे स्वाभाविक होने में काफी समय लग गया.
आंधी व बारिश के कारण सियालदह मेन व दक्षिण शाखा पर ट्रेन परिसेवा बुरी तरह प्रभावित हुई थी. कई स्थानों पर आेवरहेड तार टूट जाने के कारण ट्रेन परिसेवा तक ठप पड़ गयी थी, जिसे ठीक करने में आधी रात तक का समय लग गया. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सवेरे तक राज्य भर में 10.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.