संदेह के आधार पर 88 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
हुगली : चुचुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालडांगा इलाके से संदेह के आधार पर पुलिस ने एक साथ 88 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. ये युवक चुचुड़ा के तालडांगा से लेकर चुचुड़ा खदिनामोड़ इलाके में व्यवसाय करने का बहाना बना कर किराये के मकान में रह रहे थे. पकड़े […]
हुगली : चुचुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालडांगा इलाके से संदेह के आधार पर पुलिस ने एक साथ 88 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. ये युवक चुचुड़ा के तालडांगा से लेकर चुचुड़ा खदिनामोड़ इलाके में व्यवसाय करने का बहाना बना कर किराये के मकान में रह रहे थे. पकड़े गये युवक मालदा, मुर्शिदाबाद तथा दिनाजपुर के रहनेवाले हैं.
शनिवार को मालदा के सुजापुर से शेख अताउल अपने पुत्र युसूफ अली की तलाश में आये. शेख अताउल ने स्थानीय पार्षद सौमित्र घोष की मदद अपने पुत्र की तलाश के लिए मांगी, तो पुलिस को पता चला कि युसूफ की तरह कितने युवक यहां रह रहे हैं. संदेह के आधार पर इन युवकों को हिरासत में लेकर चुचुड़ा थाना लाया गया. इसके बाद शहर में यह बात फैल गयी कि आतंकी संगठन से जुड़े कुछ लोग पकड़े गये हैं. पुलिस हिरासत में लिए गये युवकों से पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, इन युवकों ने एक कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट बेचने की बात अभी तक पुलिस को बतायी है. पुलिस सभी युवकों से उनके नाम व पता संग्रह कर मिलाने की कोशिश कर रही है. साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये लोग किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हुए हैं.
इन युवकों को हिरासत में लेने के बाद थाने में भीड़ एकत्रित हो गयी. इस मामले में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने बताया कि पड़ताल में अभी तक संदेहजनक कुछ भी नहीं मिला है. पुलिस युवकों के नाम-पता लेकर उन्हें छोड़ देगी, लेकिन उन पर नजर रखी जायेगी. जब तक उनकी पूरी जांच नहीं होगी, तब तक किसी की एक नहीं सुनी जायेगी.