Advertisement
दमदम से डिप्टी कमांडेंट का पति हुआ गिरफ्तार
रांची/कोलकाता : नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपी सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी के पति डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह को कोलकाता की दमदम कैंट कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. उन्हें शनिवार को रांची में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद उन्हें 27 मई तक के लिए न्यायिक […]
रांची/कोलकाता : नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपी सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी के पति डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह को कोलकाता की दमदम कैंट कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. उन्हें शनिवार को रांची में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद उन्हें 27 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी को शुक्रवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था. उन्हें भी 27 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सीबीआइ सोमवार को अदालत में दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दे सकती है. सीबीआइ को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले से संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं. अभी उक्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दस्तावेजों में 12 उम्मीदवारों के रोल नंबर मिले हैं. गौरतलब है कि सीआरपीएफ में हो रही नियुक्तियों में डिप्टी कमांडेट विनीता कुमारी ने मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों को अपने उम्मीदवारों को मेडिकली फिट कराने के एवज में प्रति उम्मीदवार 25 से 30 हजार रुपये रिश्वत देने की पेशकश की थी.
इस काम में उनके पति की भी संलिप्तता थी. विनीता कुमारी को रांची से ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि उनके पति डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह को 12 मई को कोलकाता के दमदम कैंट कॉलोनी स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement