बसीरहाट में संपत्ति लोभ में वृद्धा की हत्या, दो गिरफ्तार
कोलकाता. बसीरहाट में अकेली मकान में रहनेवाली जयश्री बनर्जी (58) की हत्या संपत्ति लोभ की वजह से हुई थी. पुलिस ने घटना की जांच के बाद उसके रिश्ते के एक भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. उनके नाम भास्कर बनर्जी और अहमद हुसैन गाजी बताये गये हैं. इन दोनों को रविवार को […]
कोलकाता. बसीरहाट में अकेली मकान में रहनेवाली जयश्री बनर्जी (58) की हत्या संपत्ति लोभ की वजह से हुई थी. पुलिस ने घटना की जांच के बाद उसके रिश्ते के एक भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.
उनके नाम भास्कर बनर्जी और अहमद हुसैन गाजी बताये गये हैं. इन दोनों को रविवार को बसीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि पति से अलग पेशे से गृहशिक्षक जयश्री का हाल में उसके मकान से शव बरामद किया गया था. उसके सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर उसकी हत्या की गयी थी. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.