चलती बस में हुई छेड़खानी ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार
कोलकाता: बस के रूट में बदलाव का विरोध करने पर चालक व कंडक्टर के हाथों एक महिला को छेड़खानी का शिकार होना पड़ा. घटना मध्य कोलकाता के राजभवन के पास शनिवार की रात हुई. घटना के समय पीड़िता को किसी की मदद नहीं मिलने पर अंत में बाध्य होकर उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर […]
कोलकाता: बस के रूट में बदलाव का विरोध करने पर चालक व कंडक्टर के हाथों एक महिला को छेड़खानी का शिकार होना पड़ा. घटना मध्य कोलकाता के राजभवन के पास शनिवार की रात हुई. घटना के समय पीड़िता को किसी की मदद नहीं मिलने पर अंत में बाध्य होकर उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद मांगी. इसके बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी चालक का नाम अब्दुल अजीज व खलासी का नाम गौतम चक्रवर्ती है. दोनों को गिरफ्तार कर हेयर स्ट्रीट थाने में रखा गया है. शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पापा के साथ तालतल्ला से 213 नंबर बस में सवार हुई थी. वहां से उसे दक्षिण कोलकाता की तरफ जाना था. धर्मतल्ला क्राॅस करने के बाद राजभवन के पास बस चालक ने आगे के रास्ते में नो एंट्री होने का कारण दिखा कर बस वहीं रोक दी और बस से सभी यात्रियों को उतर जाने को कहा. पीड़ित युवती के पिता ने इसका विरोध किया तो चालक व खलासी ने पहले उनसे बदसलूकी की, फिर उन्हें धक्का देकर बस से उतारने लगे.
पीड़ित महिला ने जब इसका विरोध किया तो चालक ने उसके साथ बदसलूकी और अश्लील हरकत की. अन्य यात्रियों द्वारा कोई खास मदद नहीं मिलने पर उसने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद मांगी. लालबाजार कंट्रोल रूम से इसकी खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी चालक व खलासी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.