राज्य में छह चरण में सात दिनों तक मतदान हुआ था. बंगाल के 294 सीटों में से 163 सीट पर तृणमूल कांग्रेस जीत दर्ज कर सकती है, जबकि वाम मोरचा-कांग्रेस गंठबंधन को 126 सीट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल में भाजपा को सिर्फ एक सीट दी गयी है जबकि अन्य को चार सीट मिलने की उम्मीद है.
लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि 294 में से 25 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के जीत का अंतर सिर्फ पांच प्रतिशत का होगा. इसलिए इन 25 सीटों पर उलटफेर भी हो सकता है. तृणमूल कांग्रेस अगर इन 25 सीटों पर बहुमत नहीं हासिल कर पाती है तो वह सत्ता में नहीं बना पायेगी और तृणमूल की कुल सीटें कम होकर 138 रह जायेंगी और यह सभी सीटें अगर वामो-कांग्रेस गंठबंधन की ओर जाते हैं तो उनके सीटों की संख्या कुल मिला कर 151 हो जायेगी.