दृष्टिहीन विद्यालय के सभी परीक्षार्थी हुए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
हल्दिया. हल्दिया के विवेकानंद मिशन आश्रम आवासिक दृष्टिहीन शिक्षायतन के सभी उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी प्रथम विभाग में पास हुए हैं. स्कूल की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष कुल 15 नेत्रहीन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 13 लड़के व दो लड़कियां थीं. इनमें से 14 को स्टार मार्क मिला है. बाकी एक […]
हल्दिया. हल्दिया के विवेकानंद मिशन आश्रम आवासिक दृष्टिहीन शिक्षायतन के सभी उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी प्रथम विभाग में पास हुए हैं. स्कूल की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष कुल 15 नेत्रहीन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 13 लड़के व दो लड़कियां थीं. इनमें से 14 को स्टार मार्क मिला है. बाकी एक भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है.
रानाम प्रमाणिक नामक दृष्टिहीन विद्यार्थी 446 नंबर हासिल करके स्कूल में प्रथम हुआ है. इन सभी को आश्रम में अावासिक के तौर पर ब्रेल पद्धति के जरिये स्कूल के शिक्षकों की लगातार सहायता से परीक्षा में यह सफलता विद्यार्थियों को मिली है. परीक्षा देनेवाले सभी विद्यार्थी मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा से हल्दिया के चैतन्यपुर के इस मिशन आश्रम में पढ़ने आये थे. इन सभी की इच्छा है कि वह उच्च शिक्षा हासिल करके शिक्षक बनना तथा अपने जैसे नेत्रहीन विद्यार्थियों की सहायता करें.
मिशन के अध्यक्ष स्वामी विश्वनाथानंदजी महाराज ने कहा कि नेत्रहीन विद्यार्थियों ने अपनी इच्छा शक्ति के जरिये जिस तरह तमाम बाधाएं पार करके सफलता हासिल की है वह अन्य विद्यार्थियों की तुलना में किसी तरह से कम नहीं है. उनकी यही इच्छा शक्ति उन्हें और आगे ले जायेगी.