कसबा: सेल्समैन बन घर में घुसे बदमाश, एक पकड़ा गया, लूट की कोशिश नाकाम

कोलकाता: एक महिला की सूझबूझ के कारण सेल्समैन के वेश में उसके घर को लूटने आये तीन बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ने में लोगों को सफलता मिली, जबकि दो वहां से भागने में कामयाब हो गये. घटना कसबा इलाके के टैगोर पार्क के नस्कर हाट स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार की दोपहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 2:06 AM
कोलकाता: एक महिला की सूझबूझ के कारण सेल्समैन के वेश में उसके घर को लूटने आये तीन बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ने में लोगों को सफलता मिली, जबकि दो वहां से भागने में कामयाब हो गये. घटना कसबा इलाके के टैगोर पार्क के नस्कर हाट स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार की दोपहर की है. पकड़े गये एक बदमाश का नाम अर्धेंदु दे है. वह जमशेदपुर का रहनेवाला है. उससे प्राथमिक पूछताछ कर उसके अन्य दो फरार साथियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है.

शिकायत में पीड़ित महिला मीना चौधरी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर 12.30 बजे के करीब मुख्य गेट का डोरबेल किसी ने बजाया. उसकी बहू प्रिया चौधरी जब दरवाजा खोली तो गेट पर तीन सेल्समैन खड़े थे. तीनों उनसे कुछ सामान लेने की जिद कर रहे थे. मीना का कहना है कि जब उसकी बहू ने सामान नहीं खरीदने की बात कह कर दरवाजा बंद किया तो इसके तकरीबन दो मिनट के बाद फिर से डोरबेल बजा. प्रिया फिर से गेट खोली तो तीनों सेल्समैन ने पानी पिलाने को कहा. जैसे ही प्रिया पानी लाने के लिए पीछे मुड़ी, उसी समय तीनों उसे धक्का देकर जबरदस्ती कमरे के अंदर घुस गये. इसके बाद सभी ने प्रिया के साथ हाथापाई शुरू कर दी.

उस समय वह बालकोनी में खड़ी थी. अपनी बहू के साथ इस तरह की हरकत देख कर तुरंत उसने शोर मचाया और लोगों से मदद मांगी. इस पर आसपास के लोग वहां मदद के लिए पहुंचे. जिसे देखकर वहां से दो अन्य बदमाश भाग निकले, लेकिन अर्धेंदु दे नामक तीसरे बदमाश को पकड़ लिया गया. लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे कसबा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले में डीसी (यादवपुर) संतेष पांडेय ने बताया कि जख्मी हालत में पकड़े गये बदमाश को एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया है. वहां प्राथमिक पूछताछ में उसके अन्य साथियों के नाम का खुलासा हुआ है. जल्द ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. महानगर में इसके पहले भी इसी तरह से उन्होंने किसी वारदात को अंजाम दिया था या नहीं, इस बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार का मानना है कि लूट के इरादे से घर में दाखिल हुए थे बदमाश.

Next Article

Exit mobile version