कसबा: सेल्समैन बन घर में घुसे बदमाश, एक पकड़ा गया, लूट की कोशिश नाकाम
कोलकाता: एक महिला की सूझबूझ के कारण सेल्समैन के वेश में उसके घर को लूटने आये तीन बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ने में लोगों को सफलता मिली, जबकि दो वहां से भागने में कामयाब हो गये. घटना कसबा इलाके के टैगोर पार्क के नस्कर हाट स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार की दोपहर की […]
शिकायत में पीड़ित महिला मीना चौधरी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर 12.30 बजे के करीब मुख्य गेट का डोरबेल किसी ने बजाया. उसकी बहू प्रिया चौधरी जब दरवाजा खोली तो गेट पर तीन सेल्समैन खड़े थे. तीनों उनसे कुछ सामान लेने की जिद कर रहे थे. मीना का कहना है कि जब उसकी बहू ने सामान नहीं खरीदने की बात कह कर दरवाजा बंद किया तो इसके तकरीबन दो मिनट के बाद फिर से डोरबेल बजा. प्रिया फिर से गेट खोली तो तीनों सेल्समैन ने पानी पिलाने को कहा. जैसे ही प्रिया पानी लाने के लिए पीछे मुड़ी, उसी समय तीनों उसे धक्का देकर जबरदस्ती कमरे के अंदर घुस गये. इसके बाद सभी ने प्रिया के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
इस मामले में डीसी (यादवपुर) संतेष पांडेय ने बताया कि जख्मी हालत में पकड़े गये बदमाश को एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया है. वहां प्राथमिक पूछताछ में उसके अन्य साथियों के नाम का खुलासा हुआ है. जल्द ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. महानगर में इसके पहले भी इसी तरह से उन्होंने किसी वारदात को अंजाम दिया था या नहीं, इस बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार का मानना है कि लूट के इरादे से घर में दाखिल हुए थे बदमाश.