294 विधानसभा सीटों के लिए 90 मतगणना केंद्र
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 19 मई को घोषित होंगो और इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि कुल 294 सीटों के लिए 90 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. इन मतगणना केंद्रों में कूचबिहार में पांच, […]
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 19 मई को घोषित होंगो और इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि कुल 294 सीटों के लिए 90 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. इन मतगणना केंद्रों में कूचबिहार में पांच, अलीपुरदुआर में एक, जलपाइगुड़ी में दो, दार्जिलिंग में चार, उत्तर दिनाजपुर में दो, दक्षिण दिनाजपुर में एक, बर्दवान में पांच और वीरभूम में तीन केंद्र हैं.
जबकि हावड़ा में छह, हुगली में सात, पूर्व मेदिनीपुर में चार, पश्चिम मेदिनीपुर में चार, मालदा में दो, मुर्शिदाबाद में छह, नदिया में सात, उत्तर 24 परगना में 10, दक्षिण 24 परगना में 10, पुरुलिया में दो, बांकुड़ा में चार, कोलकाता दक्षिण में चार और कोलकाता उत्तर में एक मतगणना केंद्र रहेगा.