”एबीपी आनंद” व ”एसी निल्सन” के एग्जिट पोल का दावा, घटेंगी TMC की सीटें
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना है. एबीपी आनंद व एसी निल्सन द्वारा किये गये एग्जिट पोल के अनुसार, बंगाल में फिर से तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होगा, लेकिन इस सर्वे में तृणमूल कांग्रेस की सीटें पहले की अपेक्षा कम होने की संभावना जतायी गयी हैं. राज्य […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना है. एबीपी आनंद व एसी निल्सन द्वारा किये गये एग्जिट पोल के अनुसार, बंगाल में फिर से तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होगा, लेकिन इस सर्वे में तृणमूल कांग्रेस की सीटें पहले की अपेक्षा कम होने की संभावना जतायी गयी हैं. राज्य में छह चरण में सात दिनों तक मतदान हुआ था. बंगाल के 294 सीटों में से 163 सीट पर तृणमूल कांग्रेस जीत दर्ज कर सकती है, जबकि वामो-कांग्रेस गठबंधन को 126 सीट मिलने की संभावना है.
सर्वे में भाजपा को सिर्फ एक सीट दी गयी है कि अन्य को चार सीट मिलने की उम्मीद है. लेकिन साथ ही सर्वे में यह भी कहा गया है कि 294 में से 25 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के जीत का अंतर सिर्फ पांच प्रतिशत का होगा. इसलिए इन 25 सीटों पर उलटफेर भी हो सकता है. तृणमूल कांग्रेस अगर इन 25 सीटों पर बहुमत नहीं हासिल कर पाती है तो वह सत्ता नहीं बना पायेगी और तृणमूल की कुल सीटें कम होकर 138 रह जायेंगी और यह सभी सीटें अगर वाम मोरचा-कांग्रेस गंठबंधन की ओर जाते हैं तो उनके सीटों की संख्या कुल मिला कर 151 हो जायेगी.
तृणमूल कांग्रेस खुश, गंठबंधन भी आशान्वित
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एग्जिट पोल परिणाम पर खुशी जाहिर की है, जबकि वाममोरचा व कांग्रेस गंठबंधन अभी भी सरकार बनाने को लेकर आशान्वित है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि राज्य की जनता निश्चित ही तृणमूल कांग्रेस को विजयी बनायेगी. ममता बनर्जी की सरकार ने शांति और सौहार्द से राज्य की जनता का दिल जीत लिया है.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य के विकास के लिए काम किया है और राज्य की जनता मां-माटी-मानुष की ही सरकार चाहती है. दूसरी ओर, विरोधी दल कांग्रेस व वाममोरचा ने सोमवार को भी दावा किया कि अगली सरकार वामो और कांग्रेस गंठबंधन की ही बनेगी. माकपा सांसद ऋतब्रत बनर्जी व कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि एक्जिट पोल का सर्वेक्षण चाहे कुछ भी हो, लेकिन सरकार वामो-कांग्रेस गंठबंधन की ही बनेगी. लोगों ने गंठबंधन के पक्ष में राय दी है.
विभिन्न चरण के अनुसार एिग्जट पोल के नतीजे
चरण कुल सीट तृणमूल वामो-कांग्रेस भाजपा अन्य
छठा 25 20 5 0 0
पांचवां 53 30 22 0 1
चौथा 49 32 17 0 0
तृतीय 62 28 34 0 0
द्वितीय 56 18 34 1 3
प्रथम (दूसरा दिन) 31 21 10 0 0
प्रथम (पहला दिन) 18 14 4 0 0
कुल 294 163 126 1 4