प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर सिक्किम के होजोंग में सिक्किम घूमने आयी एक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना घटी है. इस मामले में हालांकि सिक्किम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टैक्सी चालक प्रेम राई (24) को गिरफ्तार कर लिया है.
उसके खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है. राज्य पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस घटना से राज्य की छवि को काफी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार राज्य के लोगों के साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है. सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने राज्य के टूर ऑपरेटरों से अपने कर्मचारियों पर भी नजर रखने की अपील की है.