पुलिस के मुताबिक, चेतला इलाके में एक फ्रांसिसी महिला रहती है. मंगलवार को उसने शिकायत में बताया कि सोमवार रात को उसके घर से लैपटॉप, दो मोबाइल व एक कैमरा की चोरी हो गया था.
चोरी हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान की कुल कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है. इस शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और अलीपुर इलाके से शेख इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शेख इश्माइल को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.