13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकवरी एजेंट की नौकरी के बहाने बुलाये और पहुंच गये घर लूटने

कोलकाता: रिकवरी एजेंट की ट्रेनिंग देने के नाम पर जमशेदपुर से दो युवकों को महानगर बुला कर उनसे टैगोर पार्क में प्रीति चौधरी नामक महिला के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने को कहा गया. सोमवार को कसबा इलाके के टैगोर पार्क में प्रीति चौधरी नामक महिला के घर को लूटने की कोशिश […]

कोलकाता: रिकवरी एजेंट की ट्रेनिंग देने के नाम पर जमशेदपुर से दो युवकों को महानगर बुला कर उनसे टैगोर पार्क में प्रीति चौधरी नामक महिला के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने को कहा गया. सोमवार को कसबा इलाके के टैगोर पार्क में प्रीति चौधरी नामक महिला के घर को लूटने की कोशिश के बाद फरार आरोपियों ने गिरफ्तार होने के बाद यह खुलासा किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सौमेन चटर्जी (28) व राज कमल राम (28) है. दोनों जमशेदपुर के चक्रधरपुर के रहनेवाले हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपियों में एक आइटीआइ को दूसरा कम्प्यूटर साइंस से ग्रेजुएट पास कर चुका है.

घटना के बाद हो गये थे फरार

सोमवार दोपहर को लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गये थे, जबकि मुख्य शातिर आरोपी अर्धेंदु दे (35) को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया था और उसकी पीटायी कर दी थी. फिलहाल वह अस्पताल में भरती है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह काफी उच्च शिक्षा से पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश में थे. एक वर्ष पहले जमशेदपुर में अर्धेंदु दे के दफ्तर में राज कमल राम ने डेटा एंट्री की नौकरी की थी. इसके बाद काम खत्म होने के कारण अर्धेंदु दे कोलकाता आ गया. इसके बाद उसने राज कमल राम को कोलकाता बुलाया. उसने कहा कि दो साथियों के साथ वह कोलकाता आ जाये. यहां एक कंपनी में दोनों को रिकवरी एजेंट की नौकरी मिलेगी. इस आशय की सूचना के बाद नौकरी की तलाश में दोनों महानगर पहुंचे थे. हावड़ा आकर दोनों को अर्धेंदु ने रिसीव भी किया था. इसके बाद दोनों को गरफा स्थित अपने घर ले गया. गिरफ्तार दोनों युवकों का आरोप है कि इसके कुछ घंटों के अंदर दोनों को अर्धेंदु ने कहा कि रिकवरी एजेंट के लिए फिल्ड सर्वे के लिए जाना होगा. यह कह कर वह उन दोनों को अपने साथ कसबा इलाके के विभिन्न घरों में ले गया. चार घरों में कॉलिंग बेल बजाने के बाद पुरुष के घर से निकलने पर दोनों वहां से हट गये. पांचवां घर प्रीति का था. वहां दोनों अकेली महिलाओं को देख कर अर्धेंदु ने वहां घर में लूट की कोशिश की. वहां उसके पकड़े जाने पर वे दोनों वहां से भागे, लेकिन गरफा इलाके में ठहरे घर का रास्ता पता नहीं होने के कारण दोनों छह घंटे तक सड़क पर भटकते रहे. इसके बाद वे गरफा में एक घर में पहुंचे. इसके पहले अर्धेंदु की एक प्रेमिका की निशानदेही पर पुलिस वहां गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें