जीत के बाद ममता के निशाने पर केंद्र व चुनाव आयोग, खुद को बताया ‘अर्जुन”, 27 को शपथ

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस कर जीत का श्रेय जनता को दिया.उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनता का आभार जताया. ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी पार्टी के खिलाफ दिल्ली से लेकर कोलकाता तक षडयंत्र रचा गया. झूठा कैंपेन चलाया गया लेकिन मैंने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 12:39 PM

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस कर जीत का श्रेय जनता को दिया.उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनता का आभार जताया. ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी पार्टी के खिलाफ दिल्ली से लेकर कोलकाता तक षडयंत्र रचा गया. झूठा कैंपेन चलाया गया लेकिन मैंने इस झूठे कैंपेन को महत्व नहीं दिया और मेरा ध्यान अर्जुन की तरह लक्ष्य पर केंद्रित था.

उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिये बिना कहा कि हम पर इस तरह से आरोप लगाये जा रहे थे जैसे हमारे पास मैंडेट है ही नहीं. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि हमारे वोटर्स को बेवजह परेशान किया जा रहा था. ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति में लोग लक्ष्मण रेखा भूल गये हैं. प्रतिपक्ष निराधार आरोप लगा रहे थे, जो देश की राजनीति के लिए शुभ नहीं है. आज सत्ता में कोई है, कल कोई आयेगा लेकिन आदर्श वपरंपरा को हमेशा फॉलो करना चहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्टेट गवर्मेंट के मशीनरी का दुरूपयोग किया था. ममता ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में वोटर्स को डराया -धमकाया जा रहा था. मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के दिन में किसी को दोष नहीं देना चाहता हूं. पूरी जीत को हम आम जनता को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलिम में टकराव की स्थिति पैदा कर रही है. हम बीजेपी के विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं. हमारे राज्य में बेलूर मठ है तो कई प्रसिद्ध मसजिद भी हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस की दोस्ती गलत पार्टी से थी. वो यहां दोस्ती कर रहे थे और केरल में कुश्तीचल रही थी. जनता ने सबक सीखा दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के बारे में मैं नहीं सोचती. प्रधानमंत्री पद के लिए मेरा कद बहुत छोटा है. ममता बनर्जी ने बताया कि वो 27 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

Next Article

Exit mobile version