Advertisement
दो सीटों पर नवागत हस्तियां रहीं विजयी
हावड़ा : हावड़ा की दो सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के दो नवागत उम्मीदवारों ने सभी कयासों को गलत साबित कर जीत हासिल की है. बाली विधानसभा सीट से दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया व उत्तर हावड़ा सीट से क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने बिना किसी प्रतियोगिता के आसान जीत हासिल की है. वैशाली […]
हावड़ा : हावड़ा की दो सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के दो नवागत उम्मीदवारों ने सभी कयासों को गलत साबित कर जीत हासिल की है. बाली विधानसभा सीट से दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया व उत्तर हावड़ा सीट से क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने बिना किसी प्रतियोगिता के आसान जीत हासिल की है.
वैशाली 15,403 वोटों से विजयी रहीं, जबकि लक्ष्मी रतन 26,959 वोटों से. दोनों प्रत्याशियों पर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की खास नजर थी. वैशाली व लक्ष्मी रतन, दोनों ममता बनर्जी की पसंद थे. दोनों सीटों पर कांटे की लड़ाई मानी जा रही थी लेकिन यह लड़ाई कागजी लड़ाई ही साबित हुई.
उत्तर हावड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक पहले राउंड से ही पीछे रहे. लगभग यही हाल बाली से माकपा उम्मीदवार अंजन बेरा का रहा. पहले राउंड से लेकर दसवें राउंड तक दोनों तृणमूल प्रत्याशी ही आगे रहे आैर जीत अपने नाम की.
यह जीत जनता को समर्पित है. विकास के लिए मेरे पास कई योजनाएं हैं, जिसके बारे में मैंने अभी तक कुछ बताया नहीं है. जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
लक्ष्मी रतन शुक्ला
महज डेढ़ महीने के अंदर बाली की जनता का प्यार मुझे इस कदर मिलेगा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा हैं. मैं जनता के प्यार से अभिभूत हूं. साथ ही मैं बाली के संगठन को दिल से धन्यवाद देती हूं.
वैशाली डालमिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement