जोड़ासांको में स्मिता बक्सी ने बचाये रखा अपना वर्चस्व

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में जोड़ासांको के मतदाताओं ने फिर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व विधायक स्मिता बक्सी को विजयी बनाया. हालांकि मतगणना के आरंभिक रुझानों में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी उम्मीदवार राहुल सिन्हा अागे थे. लेकिन अंतत: स्मिता बक्सी ही विजयी रहीं. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान ही विवेकानंद फ्लाइओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 6:57 AM
कोलकाता : विधानसभा चुनाव में जोड़ासांको के मतदाताओं ने फिर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व विधायक स्मिता बक्सी को विजयी बनाया. हालांकि मतगणना के आरंभिक रुझानों में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी उम्मीदवार राहुल सिन्हा अागे थे.
लेकिन अंतत: स्मिता बक्सी ही विजयी रहीं. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान ही विवेकानंद फ्लाइओवर गिरने से श्रीमती बक्सी के खिलाफ एक हवा बनी थी और ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव परिणाम पर इसका प्रभाव पड़ेगा. जीत के बाद श्रीमती बक्सी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास की जीत है.
जोड़ासांको
उम्मीदवार दल मत
स्मिता बक्सी तृणमूल 44766
राहुल सिन्हा भाजपा 38476
ए. अग्रवाल राजद 15639
उत्तम माली बसपा 816
बीजनान बेरा एसयूसीआई 641
उत्तम आचार्य निर्दलीय 618
सुनील रॉय निर्दलीय 306
एम. जायसवाल जेडीएस 300
बिश्वबसु मुखर्जी निर्दलीय 296
श्यामल समादर निर्दलीय 218
संजीव कुमार जैन निर्दलीय 180

Next Article

Exit mobile version