नोआपाड़ा में कांग्रेस ने मारी बाजी

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन घोष ने तृणमूल प्रत्याशी को हरा कर बड़ा उलट-फेर किया है. कांग्रेस के प्रत्याशी मधुसूदन घोष ने 1095 वोटों के अंतर से तृणमूल प्रत्याशी मंजू बोस को हरा दिया. मधुसूदन घोष को 79548 वोट जबकि मंजू बोस को 78453 वोट मिले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 7:00 AM
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन घोष ने तृणमूल प्रत्याशी को हरा कर बड़ा उलट-फेर किया है. कांग्रेस के प्रत्याशी मधुसूदन घोष ने 1095 वोटों के अंतर से तृणमूल प्रत्याशी मंजू बोस को हरा दिया. मधुसूदन घोष को 79548 वोट जबकि मंजू बोस को 78453 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी अमियो सरकार को 23579 वोट मिले हैं.
प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
मधुसूदन घोष कांग्रेस 79548
मंजू बसु तृणमूल कांग्रेस 78453
अमिया सरकार भारतीय जनता पार्टी 23579
बुलु सरकार बहुजन समाज पार्टी 2429
उदय वीर चौधरी निर्दलीय 1948
नोटा 3236

Next Article

Exit mobile version