केजरीवाल ने ममता को दी जीत की बधाई
कोलकाता/दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी. सुश्री बनर्जी ने 27 मई को होनेवाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का केजरीवाल को न्योता दिया है. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने टीएमसी मुखिया को फोन […]
कोलकाता/दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी. सुश्री बनर्जी ने 27 मई को होनेवाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का केजरीवाल को न्योता दिया है.
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने टीएमसी मुखिया को फोन किया और विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर शुभकामनाएं दीं. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि शानदार जीत के लिए बधाई हो दीदी. दोनों नेताओं के बीच अच्छे राजनीतिक रिश्ते हैं. पिछले साल अप्रैल में केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल के नगर निगम चुनाव में ममता की जीत पर उन्हें बधाई दी थी. आप सरकार ने जब पिछले साल सितंबर में राजधानी में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन किया था तब टीएमसी नेता ने केजरीवाल के साथ मंच साझा किया था.