सरकार बनाने का दावा पेश : राज्यपाल से मिलीं ममता, दूसरी पारी की शुरुआत

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर यहां सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के समक्ष सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया. सुश्री बनर्जी लगभग 15 मिनट तक राजभवन में रहीं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 8:53 AM

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर यहां सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के समक्ष सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया. सुश्री बनर्जी लगभग 15 मिनट तक राजभवन में रहीं. इस मौके पर राज्यपाल ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के लिए बधाई भी दी.

राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा कि उनके लिए 20 मई की तारीख व शुक्रवार का दिन काफी शुभ है. 2011 में उन्होंने 20 मई को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

इस बार भी 20 मई को राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया है. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी सहित अन्य नेता भी मौजूद थे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह आगामी शुक्रवार (27 मई) को शपथ ग्रहण करेंगी. महानगर के रेड रोड पर आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहेंगी.

मुख्यमंत्री के राजभवन दौरे की सबसे अहम बात यह थी कि मुख्यमंत्री ने राजभवन में पश्चिम गेट से प्रवेश किया और फिर वापस भी इसी गेट से हुईं. उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार के दिन को काफी शुभ मानती हैं और यह दिन सभी धर्मों के लिए शुभ होता है, इसलिए उन्होंने शुक्रवार का दिन चुना है और धार्मिक मान्यता की वजह से उन्होंने आज पश्चिम गेट से प्रवेश किया है, क्याेंकि यह उनके लिए काफी शुभ है.

Next Article

Exit mobile version