Advertisement
28 और 30 को शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक
तृणमूल विधायक जुटू लाहिड़ी होंगे प्रोटेम स्पीकर विमान बनर्जी फिर से बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष 31 मई व एक जून को होगा विधानसभा का नया सत्र कोलकाता : नवनिर्वाचित विधायक 28 और 30 मई को विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही 31 मई व एक जून को विधानसभा का दो दिवसीय सत्र […]
तृणमूल विधायक जुटू लाहिड़ी होंगे प्रोटेम स्पीकर
विमान बनर्जी फिर से बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष
31 मई व एक जून को होगा विधानसभा का नया सत्र
कोलकाता : नवनिर्वाचित विधायक 28 और 30 मई को विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही 31 मई व एक जून को विधानसभा का दो दिवसीय सत्र भी होगा.
तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालीघाट स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने वरिष्ठ विधायक जुटू लाहिड़ी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा है. संवैधानिक प्रावधान के अनुसार, प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाते हैं. इस मौके पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे. सुश्री बनर्जी ने बताया कि संवैधानिक नियम व विधि के अनुसार ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि इसके पहले 27 मई को सुश्री बनर्जी रेड रोड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगी.
उनके साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे. ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ही पुन: विधानसभा अध्यक्ष होंगे. विधानसभा में विधायकों के मत के आधार पर ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होता है. विधानसभा अध्यक्ष के संबंध में श्री बनर्जी के नाम के प्रस्ताव के बावजूद सुश्री बनर्जी ने विधानसभा उपाध्यक्ष के पद को लेकर चुप्पी साध ली. फिलहाल सोनाली गुहा विधानसभा की उपाध्यक्ष हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement