10000 लोगों के सामने ममता लेंगी शपथ, ऐतिहासिक बनाने में जुटी तृणमूल

27 मई को रेड रोड पर होगा भव्य समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रण बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री व राजा भी आमंत्रित राज्यों के मुख्यमंत्री और उद्योपतियों को भी न्योता लेफ्ट फ्रंट के किसी भी नेता को नहीं बुलाया अखिलेश, नीतीश, केजरीवाल लालू, जयललिता, जेटली, गडकरी भी रहेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 7:06 AM
27 मई को रेड रोड पर होगा भव्य समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रण
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री व राजा भी आमंत्रित
राज्यों के मुख्यमंत्री और उद्योपतियों को भी न्योता
लेफ्ट फ्रंट के किसी भी नेता को नहीं बुलाया
अखिलेश, नीतीश, केजरीवाल लालू, जयललिता, जेटली, गडकरी भी रहेंगे उपस्थित
कोलकाता : राज्य की विरोधी पार्टियों को पूरी तरह धराशायी कर तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही एक इतिहास रच दिया है. अब ममता बनर्जी की ताजपोशी सिर्फ बाकी है और इस शपथ ग्रहण समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस हर तैयारियों में जुटी हुई है. ममता बनर्जी 27 मई को दूसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने जा रही हैं.
इसलिए शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आमंत्रण भेजा है. इसके साथ-साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना व भूटान के प्रधानमंत्री व राजा को भी आमंत्रित किया गया है. सिर्फ यही नहीं, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उद्योपतियों को भी न्योता भेजा जा रहा है.
हालांकि खबरों के मुताबिक, लेफ्ट फ्रंट के किसी भी नेता को इस समारोह में नहीं बुलाया जा रहा है. अनुमान है कि शपथ ग्रहण समारोह में 8 से 10 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तमिलनाडु की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जयललिता, राजद प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हैं.
इनके साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भी समारोह में दिख सकते हैं. इसके अलावा, रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी और आइटीसी ग्रुप के वाइसी देवेश्वर, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के संजीव गोयनका भी समारोह में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं, फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी समारोह का हिस्सा हो सकते हैं.
हालांकि, इस शपथ ग्रहण समारोह की सबसे खास बात यह होगी कि इस बार मुख्यमंत्री का यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन की बजाय रेड रोड पर आयोजित होगा, क्योंकि भावी मुख्यमंत्री चाहती हैं कि इस समारोह को आम जनता भी देख सके, जिनके समर्थन से वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, ममता के शपथ ग्रहण में लेफ्ट पार्टियों के किसी नेता को नहीं बुलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version