तृणमूल के दो गुटों के बीच संघर्ष
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प का व्यापक असर शोभाबाजार इलाके में देखा गया. मामला तब बिगड़ गया जब दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट इलाके में मारपीट व आसपास की दुकानों में हमले शुरू हो गये. घटना शनिवार की शाम को घटी. सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद उत्तेजित जनता और पुलिस के […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प का व्यापक असर शोभाबाजार इलाके में देखा गया. मामला तब बिगड़ गया जब दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट इलाके में मारपीट व आसपास की दुकानों में हमले शुरू हो गये. घटना शनिवार की शाम को घटी. सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद उत्तेजित जनता और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. हालात काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
हालांकि इस मुद्दे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. सूत्रों के अनुसार, विगत शुक्रवार की रात से ही तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ था. शनिवार को भी दोनों गुटों के बीच झड़प हुई. स्थिति को नियंत्रित करने आयी पुलिस पर भी हमला किया गया. हमले में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया जिससे बाध्य होकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.