ममता बनर्जी से मिले कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार
कोलकाता. नवनियुक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने उनके कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे. उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया था तथा उनकी जगह सोमेन मित्रा को नया चुनाव आयुक्त बनाया था. मतदान के दौरान श्री मित्रा की […]
कोलकाता. नवनियुक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने उनके कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे. उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया था तथा उनकी जगह सोमेन मित्रा को नया चुनाव आयुक्त बनाया था.
मतदान के दौरान श्री मित्रा की सख्ती पर सुश्री बनर्जी ने नाराजगी भी जतायी थी. 19 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद शनिवार को ही श्री मित्रा को कोलकाता पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया था और श्री कुमार को फिर से कोलकाता पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया.
कोलकाता पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री कुमार रविवार को कालीघाट स्थित सुश्री बनर्जी के आवास पर पहुंचे. उन्होंने सुश्री बनर्जी का आभार जताया तथा कोलकाता की कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी. सुश्री बनर्जी के साथ 27 मई को शपथ समारोह के आयोाजन के संबंध में भी श्री कुमार की बातचीत हुई. इसके साथ ही चुनाव परिणाम के बाद कोलकाता के विभिन्न इलाकों में हो रही हिंसा व मारपीट की घटनाओं पर भी रिपोर्ट पेश की.