केंद्रीय मंत्री ने संस्था के कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सचिव सौमेन कोले ने बताया कि यह संस्थान बंगाल के साथ-साथ असम में कृषि विकास के लिए प्रयासरत है. कृषि विकास के साथ-साथ संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के विभिन्न उत्पादों का भी वितरण करती है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने संस्थान को एक ओटोनॉमस संवैधानिक संस्था करार देते हुए इसे ग्रामीण विकास के कार्यों में लगाने का निर्देश दिया था. केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी, लेकिन संस्थान को किसी प्रकार का फंड नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि संस्थान के नाम का कुछ लोग गलत प्रयोग कर रहे हैं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस संबंध में राज्य सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.