असंतोष: छुट्टी के दिन काम कराने का विरोध पड़ा महंगा, मल्टी सर्व रोल कारखाना बंद

हुगली. श्रीरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली रोड के शिमला बंगीहाटी इलाके में स्थित मल्टी सर्व रोल लिमिटेड के फाउंडरी सेक्शन में मंगलवार सुबह प्रबंधन ने अस्थायी कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. इस नोटिस को पढ़ने के बाद मजदूरों का गुस्सा फूट गया और कारखाने के गेट पर एकत्रित होकर मिल प्रबंधन के खिलाफ उग्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 2:07 AM
हुगली. श्रीरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली रोड के शिमला बंगीहाटी इलाके में स्थित मल्टी सर्व रोल लिमिटेड के फाउंडरी सेक्शन में मंगलवार सुबह प्रबंधन ने अस्थायी कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. इस नोटिस को पढ़ने के बाद मजदूरों का गुस्सा फूट गया और कारखाने के गेट पर एकत्रित होकर मिल प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन व नारेबाजी की.
मिल में काम करनेवाले एक श्रमिकों ने बताया कि प्रबंधन कारखाने में तुगलकी शासन लागू करना चाहता है. मिल बंद करने की सिर्फ यही वजह है कि प्रबंधन श्रमिकों से छुट्टी के दिन भी ओवरटाइम करने का दबाव बनाये हुए है, जिसे श्रमिक मानने को तैयार नहीं थे. इसे लेकर 17 मई से ही कारखाने में तनाव बना हुआ था. 22 को प्रबंधन ने श्रमिकों को शो कॉज नोटिस देना चाहा, जिसे मजदूरों ने लेने से मना कर दिया. मंगलवार सुबह से तालाबंदी कर दी गयी. सूचना मिलने पर मीडियाकर्मी भी खबर संग्रह करने पहुंचे. इस दौरान मिल प्रबंधन के अधिकारी उन पर भड़क उठे और कहा कि आपका का कोई अधिकार नहीं है कारखाने के बारे में कुछ भी पूछने का. इतना ही नहीं कारखाने से बाहर निकल जाने के लिए बोल दिया.

मिल गेट पर कार्य स्थगन का नोटिस लगाये जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर आइएनटीटीयूसी नेता अन्नोय चटर्जी पहुंचे और प्रबंधन से बातचीत करने के बाद बताया कि उन्होंने प्रबंधन को अविलंब इस नोटिस को हटा लेने की अपील की है. मिल को पूर्व हालत में चालू रखने की अपील रखी है, नहीं तो फिर राजनितिक आंदोलन किया जायेगा.

यह बात उन्होंने मालिक संदीप पोद्दार को भी बता दी. संदीप पोद्दार ने उन्हें बताया है कि कारखाने में उत्पादित माल की मांग को देखते हुए उन्होंने मजदूरों से अपील की थी कि बस कुछ दिन आप टार्गेट पूरा करने और माल का आर्डर पाने के लिए काम करें. काम मिलने से जहां आपको आर्थिक लाभ होगा, वही कंपनी की स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी, लेकिन बाहरी तत्वों के बहकावे में मजदूर आंदोलन करने लगे. बाध्य होकर कारखाने के आंशिक क्षेत्र में तालाबंदी की गयी है. अन्नोय चटर्जी ने मजदूरों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि वह शीघ्र तालाबंदी ख़त्म करवाने के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे. मजदूर उनके भरोसे पर लौट गये.

Next Article

Exit mobile version